मुंगेली:छत्तीसगढ़ भाजपा घोषणापत्र समिति के संयोजक और दुर्ग सांसद विजय बघेल रविवार को मुंगेली दौरे पर रहे. मीडिया से बातचीत में विजय बघेल ने भूपेश बघेल सरकार को भ्रष्टाचारी और जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाला बताया. सोनिया गांधी के भूपेश बघेल की तारीफ करने पर भी विजय बघेल ने तंज किया. साथ ही भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार की कमाई सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक पहुंचाने का आरोप लगाया. विजय बघेल के बयान पर कांग्रेस ने भी करार पलटवार किया है. कांग्रेस ने विजय बघेल के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया. वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों मजदूरों की गाढ़ी कमाई का पैसा उनकी जेब में जाने का दावा किया.
सोनिया गांधी के भूपेश बघेल की तारीफ करने पर कही ये बात:छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी के नाम से योजनाएं चलाने को लेकर सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की है. इस पर भी विजय बघेल ने तंज किया है. लोगों की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार करके सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक पहुंचाने का भी आरोप भूपेश बघेल सरकार पर लगाया.
ये एक अकेला प्रदेश है, जो पूरे राष्ट्रीय कांग्रेस को संभाले हुए है. छत्तीसगढ़ के लोगों के खून पसीने के गाढ़ी कमाई को भ्रष्टाचार करके सोनिया गांधी के पास पहुंचाना, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पास पहुंचाना उत्तर प्रदेश चुनाव के समय से शुरू हुआ. उत्तर प्रदेश में चुनाव हुआ, हिमाचल में चुनाव हुआ और कर्नाटक में चुनाव हुआ. सारी व्यवस्था ये कर रहे हैं. वो किसी भी तरह से व्यवस्था करें, लोगों का खून चूसकर पैसे लाएं, उससे सोनिया गांधी को क्या मतलब. वो तो बड़ाई करेंगी ही. -विजय बघेल, बीजेपी सांसद, दुर्ग
कांग्रेस ने भी किया पलटवार, विजय बघेल को बताया झूठा:दुर्ग सांसद विजय बघेल के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने भी जोरदार पलटवार किया है. आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए भाजपा नेताओं को झूठ न बोलने की नसीहत भी दे डाली.
भारतीय जनता पार्टी के एटीएम अंबानी और अडानी है. यहां के आम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा किसानों और आम मजदूरों की जेब में जा रहा है, जिसको पूरी दुनिया देख रही है. विजय बघेल का आरोप सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. आज के दिन कम से कम भाजपा के नेता ये झूठ मत बोलें. आज ही प्रदेश की किसान हितैषी भूपेश बघेल की सरकार ने अलग अलग योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए किसानों के खाते में डाले हैं.-सागर सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी मुंगेली