मुंगेली :विधानसभा चुनाव से पहले लोरमी में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है.लोरमी के 300 से ज्यादा शिवसैनिकों ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. शिवसैनिकों ने एक कार्यक्रम के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी का दामन थामा. शिवसेना छोड़कर जेसीसीजे में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन यादव, लोरमी के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश श्रीवास सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी की उपस्थिति में दल में शामिल हुए.
शिवसैनिकों का जनता कांग्रेस में स्वागत :इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं का पार्टी के अंदर स्वागत किया.मनीष त्रिपाठी ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में मिलाया.
लोरमी ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में जितने भी हमारे छत्तीसगढ़ माटी के लाल हैं. वह हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. अमित जोगी के निर्देश पर जिस तरह से हमारी पार्टी कार्य कर रही है. उससे आकर्षित होकर शिवसेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हमारी पार्टी में जुड़ रहे हैं. यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ में हजारों कार्यकर्ता हमारी पार्टी से जुड़ेंगे. -मनीष त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी, जेसीसीजे