मुंगेली :लोरमी में बाइक शोरूम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया. देर रात हुई दुर्घटना में नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है.सूचना देने के बाद भी नगर पंचायत की ओर से आग बुझाने की टीम नहीं आई.डेढ़ घंटे बाद जब दमकल की टीम पहुंची तो शोरूम में सिवाए आग की लपटों और राख के कुछ नहीं बचा था.
कहां की है घटना : लोरमी के महेश मोटर्स के हीरो बाइक शोरुम में भीषण आग लगी. इस घटना में पूरा शो रुम धू-धूकर जल गया. रोज की तरह रात साढ़े 7 बजे शो रुम संचालक नें शो रुम बंद किया था. लेकिन रात दस बजे शो रूम से आग की लपटे उठने लगी.इसकी जानकारी शो रूम संचालक को दी गई.शो रूम ने आग बुझाने के लिए दमकल की टीम को सूचना दी.लेकिन टीम मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची.
मौके से नदारद रही दमकल टीम :आग लगने की घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग की टीम पहुंच गई. लेकिन आग को बुझाने वाली दमकल टीम नदारद थी.डेढ़ घंटे तक पुलिस और शोरूम का संचालक आग की तबाही को देखती रही.दमकल की देरी के कारण आग एक हिस्से से बढ़कर दूसरे हिस्से में फैली.जिसकी वजह से पूरा शो रूम चपेट में आ गया. इस दौरान शो रुम के अंदर से लगभग 40 से अधिक तेज धमाके भी हुए. लगभग डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.