छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajiv Gandhi Reservoir In Mungeli: मुंगेली में राजीव गांधी जलाशय से छोड़ा गया 350 क्यूसेक पानी, किसानों को मिलेगी राहत - राजीव गांधी जलाशय से छोड़ा गया 350 क्यूसेक पानी

Rajiv Gandhi Reservoir In Mungeli: जिले के सबसे बड़े बांध राजीव गांधी जलाशय से 350 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. किसानों की समस्या को जानने के बाद कलेक्टर राहुल देव ने आदेश दिया. जिसके बाद लोरमी के राजीव गांधी जलाशय से 350 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

Water released from Rajiv Gandhi reservoir
राजीव गांधी जलाशय से छोड़ा गया पानी

By

Published : Aug 12, 2023, 7:36 PM IST

मुंगेली में राजीव गांधी जलाशय से छोड़ा गया पानी

मुंगेली:मुंगेली के राजीव गांधी जलाशय से 350 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने किसानों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर से बांध से पानी छोड़ने की मांग रखी. इसके बाद कलेक्टर राहुल देव ने जिले के किसानों की समस्या को देखते हुए पानी छोड़ने का आदेश दिया. राजीव गांधी जलाशय में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने लीवर घूमाकर डैम से पानी छोड़ा.



बारिश न होने से किसान परेशान: बता दें कि लोरमी इलाके में इस साल अब तक 154.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पूरे मुंगेली के तीनों विकासखण्ड लोरमी, पथरिया और मुंगेली में कुल 138.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. बीते 10 दिनों से इलाके में बारिश नहीं हुई, इसके कारण किसानों को धान की फसल खराब होने का डर सता रहा था. ऐसे में जिला प्रशासन ने किसानों की समस्या को देखते हुए डेम से 350 क्यूसेक पानी छोड़ दिया है. राजीव गांधी के वेस्ट वेयर से भी नदियों के जरिए 129 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है.

Tandula reservoir in Balod: गोवा के तर्ज पर तांदुला जलाशय के तट पर तैयार हो रहा इको फ्रेंडली पार्क
Tandula Dam : झमाझम बारिश से छलकने की कगार पर तांदुला जलाशय
Jashpur News: मछली मारने के लिए बहा दिया डैम का पूरा पानी, प्यास से तड़प रहे अभयारण्य के प्राणी

लबालब भरा खुड़िया बांध:जिले का सबसे बड़ा बांध राजीव गांधी जलाशय, जिसे खुड़िया बांध भी कहा जाता है. इन दिनों पूरी तरह लबालब है. बांध में 100 फीसद से अधिक पानी होने के कारण डेम के वेस्ट वेयर से पानी का बहाव जारी है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी के मुताबिक डेम के वेस्ट वेयर से 129 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है, जो कि मनियारी नदी के जरिए प्रवाहित हो रही है. डेम से पानी छोड़ने के बाद बारिश की आस में बैठे किसानों को बड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details