छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ruckus Inside JCCJ In Lormi :लोरमी में जेसीसीजे के अंदर मचा घमासान, अधिकृत प्रत्याशी के अलावा विधानसभा प्रभारी ने जमा किया नामांकन

Ruckus Inside JCCJ In Lormi मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा जेसीसीजे उम्मीदवार को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए सागर सिंह बैस को जेसीसीजे उम्मीदवार बनाने के बाद पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.लिहाजा शनिवार को जेसीसीजे के लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.Mungeli Election News

Ruckus Inside JCCJ In Lormi
लोरमी में जेसीसीजे के अंदर मचा घमासान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 28, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 11:09 PM IST

लोरमी में जेसीसीजे के अंदर मचा घमासान

मुंगेली : लोरमी विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अंदर घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जेसीसीजे के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने अधिकृत प्रत्याशी सागर सिंह बैस के खिलाफ मुश्किलें पैदा कर दी है. मनीष त्रिपाठी ने अधिकृत प्रत्याशी जहां अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान पार्टी के बड़े कार्यकर्ता मनीष त्रिपाठी नामांकन रैली में शामिल होने के लिए आए.वहीं दूसरी तरफ जेसीसीजे के अधिकृत प्रत्याशी सागर सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

हाईप्रोफाइल सीट बन गई लोरमी : एक ही पार्टी से दो उम्मीदवारों के नामांकन जमा करने के बाद अब इस सीट पर मामला रोमांचक हो गया है.टिकट बंटवारे को लेकर जेसीसीजे के दो नेताओं के बीच ठन गई है. जेसीसीजे ने लोरमी विधानसभा सीट से कांग्रेस से जोगी कांग्रेस में आए सागर सिंह बैस को अपना उम्मीदवार बनाया है.वहीं लंबे समय से इस सीट पर तैयारी कर रहे जेसीसीजे के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन जमा कर दिया है.

वहीं जब इस मामले लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा मैंने अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है.उनकी पार्टी के केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष तिलक राम देवांगन खुद मौजूद थे. मनीष त्रिपाठी ने कहा कि अभी भी हाईकमान के पास अपना फैसला बदलने को लेकर वक्त है.वहीं इस मामले पर जब जेसीसीजे से प्रत्याशी बनाए गए सागर सिंह से पूछा गया तो वो ऐसी किसी जानकारी से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं.



मनीष के समर्थन में कद्दावर नेता:मनीष त्रिपाठी के नामांकन जमा करने के दौरान जेसीसीजे के केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलक राम देवांगन खुद मौजूद थे. जिसके बाद से लोरमी की सियासत गर्म हो गई है. जेसीसीजे का एक धड़ा जिसमें खुद तिलक राम देवांगन शामिल है. मनीष त्रिपाठी को लोरमी से प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में है. पहले ही लोरमी से मनीष त्रिपाठी को पार्टी की ओर से बी फार्म जारी कर दिया गया था. बाद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के जोगी कांग्रेस ज्वाइन करने पर उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया.

कौन है तिलक राम देवांगन:जेसीसीजे के केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलक राम देवांगन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सबसे विश्वास पात्र सहयोगी माने जाते है.जब अजीत जोगी ने नई पार्टी का गठन किया तब से तिलक राम देवांगन महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभालते रहे.वर्तमान में भी वो पार्टी केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं.



कौन है मनीष त्रिपाठी:लोरमी विधानसभा सीट में मनीष त्रिपाठी जाना पहचाना नाम है.एक बार लोरमी नगर पंचायत उपाध्यक्ष,फिर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. वर्तमान में जेसीसीजे के लोरमी विधानसभा सीट के प्रभारी हैं. राजनीति के जानकार बताते है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में धरमजीत सिंह के जीत के पीछे बड़ी भूमिका निभाने वाले मनीष त्रिपाठी की लोकप्रियता का अंदाजा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी है. ऐसे में तिलक राम देवांगन सरीखे जिम्मेदार पदाधिकारी अधिकृत प्रत्याशी की जगह मनीष की रैली में शामिल होकर पार्टी के भीतर बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.


Last Updated : Oct 28, 2023, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details