मुंगेली :सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी की कार्रवाई को लेकर बड़ा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने दोनों ही जांच एजेंसियों की तुलना कुत्ता और बिल्ली से की है.सीएम भूपेश ने ये बयान नामांकन रैली में दिया.जहां वो बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने फिर किसानों का कर्ज माफी की घोषणा की.इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि किसानों के सहकारी बैंक के अल्पकालीन ऋण माफ किए जाएंगे. ऐसे ही अन्य कमर्शियल बैंकों का सहकारी बैंक के प्रति एकड़ लिमिट के आधार पर ऋण माफ होगा.
मुंगेली की जनता से मांगा वोट :इस साल प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि जो वादा किया था वह पूरा किया. अब आपकी बारी है. पिछले बार आपने मुंगेली जिले से एक भी विधायक जीताकर नहीं दिया. फिर भी मैंने मुंगेली के विकास में कोई भेदभाव नहीं किया. अब आपकी बारी है. इस चुनाव में आप इस जिले से मुंगेली और लोरमी दोनों विधानसभा सीट जीताकर दीजिए.बची हुई समस्याएं भी दूर कर दिया जाएगा.इस दौरान सीएम भूपेश बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूके.