मुंगेली:जुआरियों के साथ संबंध को लेकर नाम आने पर मुंगेली जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सागर सिंह नें बकायदा वीडियो जारी करके आरोपों का खंडन किया है. सागर सिंह ने अपने बयान में कहा कि मेरे जुआरियों के साथ संबंध को लेकर कुछ वेब पोर्टलों ने खबर प्रकाशित की थी. मेरी छवि को खराब करने के लिए सुनियोजित साजिश का हिस्सा है.
आरोपी का घर मेरे ही वार्ड में
सागर सिंह ने कहा कि सलमान अली नाम के जिस युवक का नाम जुआ खिलवाने में नाम सामने आया है. वो मेरे ही वार्ड में रहता है. मोहल्ले का माहौल खराब होनें के चलते कुछ दिन पहवले मैंने सलमान अली के खिलाफ लोरमी पुलिस से शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. मेरी शिकायत पर हुई पुलिस की कार्रवाई में उल्टा मुझे ही कटघरे में खड़े करनें का प्रयास किया जा रहा है. मैं राजनैतिक व्यक्ति हूं. क्षेत्र में हर व्यक्ति से मेरा राजनैतिक सरोकार है. लेकिन मुझसे जुड़ा कोई व्यक्ति यदि अपराधिक काम करता है तो इसका ये मतलब कतई नहीं निकालना चाहिए कि मैं उसके काम का सहभागी हूं.