छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: जब अचानक प्रशासनिक हलचल को देख कुछ देर के लिए थम गई लोगों की सांसें - कोरोना वायरस

मुंगेली जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस को लेकर मॉकड्रिल की जिससे लोगों में हड़कंप मच गया.

mungeli-district-administration-mockdrill-on-coronavirus
कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर मुंगेली जिला प्रशासन ने किया मॉकड्रिल

By

Published : May 6, 2020, 6:29 PM IST

मुंगेली:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर जिले के लोरमी इलाके में मॉकड्रिल किया गया. इससे लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में लोगों ने राहत की सांस ली.

कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर मुंगेली जिला प्रशासन ने किया मॉकड्रिल

कोरोना की मॉकड्रिल

लोरमी के गोंड़खाम्ही गांव के लोग उस समय घबरा गए जब अचानक सायरन बजाती सरकारी गाड़ियां, एंबुलेंस और प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी एक-एक कर गांव में घुसने लगे. एंबुलेंस से उतरा स्वास्थ्य विभाग का अमला PPE किट पहने एक घर के अंदर दाखिल हुआ, इसी दौरान मार्केट और दुकानें बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. जिस घर में टीम पहुंची थी उस घर को पूरी तरह सैनिटाइज कर आस-पास के इलाकों को भी सैनिटाइज किया गया.

इस दौरान मुंगेली कलेक्टर की उपस्थिति में संक्रमित मरीज को अस्पताल पहुंचाने, कंटेनमेंट जोन, बफर जोन बनाने, कांटेक्ट ट्रेसिंग जैसी तैयारियों के संबंध में मॉकड्रिल किया गया.

कोविड 19 के खिलाफ छात्रों ने भी कसी कमर, मास्क बनाकर कर रहे वितरण

दहशत में रहे लोग

लोरमी के गोंड़खाम्ही गांव में हुए इस मॉकड्रिल से कई घंटों तक पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गए, लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया में भी गोंड़खाम्ही गांव में प्रशासनिक कवायद की खबर तेजी से वायरल होने लगी, काफी वक्त के बाद लोगों को पता चला कि जो किया जा रहा था वो मॉकड्रिल का हिस्सा था.

ETV भारत की अपील

हम अपने सभी दर्शकों को इस खबर के जरिए ये बता देना चाहते हैं कि अभी तक मुंगेली जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, ऐसे में किसी भी तरह के कोई भी अफवाह से भरी खबरों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details