मुंगेली:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर जिले के लोरमी इलाके में मॉकड्रिल किया गया. इससे लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में लोगों ने राहत की सांस ली.
कोरोना की मॉकड्रिल
लोरमी के गोंड़खाम्ही गांव के लोग उस समय घबरा गए जब अचानक सायरन बजाती सरकारी गाड़ियां, एंबुलेंस और प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी एक-एक कर गांव में घुसने लगे. एंबुलेंस से उतरा स्वास्थ्य विभाग का अमला PPE किट पहने एक घर के अंदर दाखिल हुआ, इसी दौरान मार्केट और दुकानें बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. जिस घर में टीम पहुंची थी उस घर को पूरी तरह सैनिटाइज कर आस-पास के इलाकों को भी सैनिटाइज किया गया.
इस दौरान मुंगेली कलेक्टर की उपस्थिति में संक्रमित मरीज को अस्पताल पहुंचाने, कंटेनमेंट जोन, बफर जोन बनाने, कांटेक्ट ट्रेसिंग जैसी तैयारियों के संबंध में मॉकड्रिल किया गया.