मुंगेली : जिले के कलेक्टर ने एक अनुकरणीय प्रयास किया है. इस प्रयास में नीट, पीईटी और पीएटी जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
सराहनीय पहल: मुंगेली कलेक्टर के इस प्रयास से संवरेगा स्टूडेंट्स का भविष्य - प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान
जिले के कलेक्टर ने एक अनुकरणीय प्रयास किया है. इस प्रयास में नीट, पीईटी और पीएटी जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने जिले में प्रोफेशनल कोचिंग की कमी को ध्यान में रखते हुए जिले भर के उन प्रतियोगी छात्रों के लिए जो 10वीं और 12वीं के बाद प्रोफेशनल कॅरियर की तैयारी करते हैं, उनके लिए निशुल्क आवास और कोचिंग के लिए समर कैंप की जिला मुख्यालय में व्यवस्था कराई है. इसमें जिलेभर के स्कूलों से काउंसलिंग कराकर चयनित प्रतिभागियों का पंजीयन कराया गया है.
इसके अलावा छात्र-छात्राओं के आवास और भोजन के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ टीचर उपलब्ध कराए गए हैं. एक महीना तक चलने वाले इस समर कैंप में 64 स्टूडेंट्स का नीट के लिए चयन हुआ है. वहीं 139 स्टूडेंट्स पीईटी के लिए पात्र पाए गए हैं, उनके लिए आज से निशुल्क कोचिंग शुरू किया गया है. इस प्रयास से कोचिंग का लाभ ले रहे बच्चे काफी खुश है और कलेक्टर के प्रयास को सराह रहे हैं.