मुंगेली: सड़क निर्माण की क्वालिटी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सख्त निर्देश दिया है. सीएम बघेल ने कहा है कि सड़कों की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. सीएम के निर्देश के बाद मुंगेली कलेक्टर एक्शन में हैं. कलेक्टर खुद सड़क पर उतरकर सड़क की जांच कर रहे हैं. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव नए सड़कों का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार को राहुल देव ने सड़कों का निर्माण, पेंच रिपेयरिंग और नवीनीकरण कार्य का मुआयना किया.Rahul Dev tested road construction work In Mungeli
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव मुंगेली तखतपुर एनएच का लिया जायजा: कलेक्टर राहुल देव ने मुंगेली सेतगंगा सड़क मार्ग में पेंच रिपेयरिंग कार्य और मुंगेली तखतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. Mungeli latest news
जब कलेक्टर ने थामा थर्मामीटर: कलेक्टर ने मुंगेली सेतगंगा सड़क मार्ग में पेंच रिपेयरिंग के दौरान उपयोग होने वाले डामरयुक्त सामग्री के तापमान का डिजिटल थर्मामीटर से परीक्षण किया. साथ ही उन्होंने सड़कों के गड्ढों को भरने और समतलीकरण करने के निर्देश दिए. इसी तरह उन्होंने मुंगेली तखतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम धरमपुरा के समीप टोल प्लाजा के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: मुंगेली: कलेक्टर ने लिया धान उपार्जन केंद्रों का जायजा, 97 केन्द्रों में तैयारी पूरी
भूअर्जन के मुआवजा का निर्देश :उन्होंने जरहागांव में सड़क निर्माण के लिए भू अर्जन और मुआवजा राशि वितरण की जानकारी ली और राष्ट्रीय राजमार्ग में शेष बचे सड़क निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही. साथ ही ठेकेदारों से सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.