मुंगेली: मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव का अंदाज देखकर उनसे मिलने आने वाले फरियादी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. कलेक्टर अपने कक्ष के बाहर निकल कर कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोगों से मुलाकात कर ना सिर्फ उनकी समस्याएं सुनते हैं बल्कि उनकी समस्याओं का निराकरण भी करा रहे (Mungeli collector solved problems of people) हैं. आमतौर पर आपने अधिकांश अधिकारियों को अपने एसी कमरों में बैठकर काम करते देखा और सुना होगा. लेकिन मुंगेली के कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचने वाले फरियादियों को चेंबर तक पहुंचने के लिए भी इंतजार नहीं करना पड़ता है. कलेक्टर से मुलाकात के इस तौर-तरीके को मुंगेली जिले के नव पदस्थ कलेक्टर राहुल देव ने बदल दिया है.
ऐसे सुनते हैं लोगों की समस्याएं:मुंगेली कलेक्टर राहुल देव जिले में विभिन्न विकास कार्यों और कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान और जिले में आयोजित होने वाले जनदर्शन में लोगों की समस्याएं तो सुनते ही हैं. लेकिन आज उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टरेट में अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर पहुंचे नागरिकों के पास स्वयं जाकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान कलेक्टर ने अपने कमरे से बाहर निकलकर कलेक्टरेट में घूम-घूमकर लोगों से मिलकर न सिर्फ उनकी शिकायतें सुनी बल्कि संबंधित विभाग के जिम्मेदारों से तत्काल निराकरण का निर्देश भी देते रहे.