छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली कलेक्टर के इस अंदाज के कायल हुए फरियादी

मुंगेली के कलेक्टर की सादगी और उनके समस्या निराकरण के अंदाज को देख सभी फरियादी उनके मुरीद हो (Mungeli collector solved problems of people) गए.

By

Published : Jul 23, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 5:26 PM IST

Mungeli Collector Rahul Dev
मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव

मुंगेली: मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव का अंदाज देखकर उनसे मिलने आने वाले फरियादी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. कलेक्टर अपने कक्ष के बाहर निकल कर कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोगों से मुलाकात कर ना सिर्फ उनकी समस्याएं सुनते हैं बल्कि उनकी समस्याओं का निराकरण भी करा रहे (Mungeli collector solved problems of people) हैं. आमतौर पर आपने अधिकांश अधिकारियों को अपने एसी कमरों में बैठकर काम करते देखा और सुना होगा. लेकिन मुंगेली के कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचने वाले फरियादियों को चेंबर तक पहुंचने के लिए भी इंतजार नहीं करना पड़ता है. कलेक्टर से मुलाकात के इस तौर-तरीके को मुंगेली जिले के नव पदस्थ कलेक्टर राहुल देव ने बदल दिया है.

मुंगेली कलेक्टर

ऐसे सुनते हैं लोगों की समस्याएं:मुंगेली कलेक्टर राहुल देव जिले में विभिन्न विकास कार्यों और कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान और जिले में आयोजित होने वाले जनदर्शन में लोगों की समस्याएं तो सुनते ही हैं. लेकिन आज उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टरेट में अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर पहुंचे नागरिकों के पास स्वयं जाकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान कलेक्टर ने अपने कमरे से बाहर निकलकर कलेक्टरेट में घूम-घूमकर लोगों से मिलकर न सिर्फ उनकी शिकायतें सुनी बल्कि संबंधित विभाग के जिम्मेदारों से तत्काल निराकरण का निर्देश भी देते रहे.

फरियादी भी बेझिझक रखते रही अपनी बात:कलेक्टर के सरल और सहज स्वभाव को देखकर आवेदकों ने बेझिझक अपनी बातें रखी. मुंगेली के ग्राम ठाकुरदेवा पदमपुर के बोधीराम ने अतिवृष्टि के कारण मकान ढह जाने की समस्या बताई और मुआवजा राशि दिलाने की मांग की. कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को जांच के बाद मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार मुंगेली की कुछ महिलाओं ने शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को पुनः साईं मंदिर परिसर में स्थानांतरित करने की मांग की. उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल शहर के बीच स्थित होने पर पूरे शहरवासियों और बुजुर्गों को लाभ मिल पाता था. लेकिन जिला अस्पताल में स्थानांतरण होने के कारण हम इस सुविधा से वंचित हैं. कलेक्टर ने इस पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें;कांकेर कलेक्टर के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर पहुंचा युवक

कलेक्टर के इस अंदाज के मुरीद हुए फरियादी:कलेक्टर ने अन्य आवेदकों की भी समस्याओं और मांगों को सुना और नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया. जिले के नवपदस्थ कलेक्टर राहुल देव के इस अंदाज से फरियाद लेकर पहुंचे लोग बेहद खुश हुए हैं. उन्होंने कलेक्टर के व्यवहार की जमकर सराहना की. कुछ बुजुर्ग फरियादी कलेक्टरेट से बाहर निकलते हुए आपस में बात करते नजर आये कि कलेक्टर हो तो ऐसा.

Last Updated : Jul 23, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details