मुंगेली:छत्तीसगढ़ में इन दिनों खाद की कालाबाजारी काफी देखने को मिल रही है. मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में खाद की कालाबाजारी रोकने और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. मांग पूरी न होने की स्थिति में आगामी 25 जुलाई को लोरमी एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की बात भी कही (Mungeli BJP BJYM protest For unemployment allowance and Black marketing of fertilizers) है.
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन:लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगे हैं. राज्य सरकार ने बेरोजगार युवकों को 2500 रुपया बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज तक किसी भी बेरोजगार युवक को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है. ना ही इस योजना को धरातल पर लाया जा रहा है. जिसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा 25 जुलाई को एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोरमी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी रोकने की भी मांग की है.