छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजस्थान में बंधक पीड़िता ने भाई को फोन कर सुनाई दुखभरी दास्तां, सुनें - बातचीत का एक्सक्लूसिव ऑडियो

पीड़िता के भाई ने बातचीत का एक्सक्लूसिव ऑडियो ईटीवी भारत को उपलब्ध कराया है.

पीड़िता का पिता

By

Published : Mar 31, 2019, 12:14 AM IST

मुंगेली: जिले के लोरमी थाना क्षेत्र की एक महिला का अपहरण कर राजस्थान में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. मामले में मानव तस्कर गिरोह के एक बड़े रैकेट से जुड़े होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में पीड़िता के भाई ने बातचीत का एक्सक्लूसिव ऑडियो ईटीवी भारत को उपलब्ध कराया है. जिसके कुछ अंश हम आपके के सामने पेश कर रहे हैं.

बातचीत का एक्सक्लूसिव ऑडियो

पीड़िता- अम्मा कहां है ?
भाई- अम्मा स्कूल गई है.
भाई- तुम क्या कर रही हो ?
पीड़िता- तबीयत ठीक नहीं है.
भाई- तुम किस गांव में हो ?
पीड़िता- राजस्थान में हूं. करोली जिला है.
भाई- तुम्हें बात करने के लिए समय नहीं मिल रहा है ?
पीड़िता- नहीं चोरी से बात कर रही हूं. घर वालों को बता देना.
भाई- हां बता दूंगा. मदद के लिए आएंगे. पुलिस में रिपोर्ट करा देंगे.

बता दें कि, लोरमी के तुलसाघाट में रहने वाली 28 वर्षीय युवती बीते 5 मार्च को काम पर जानेकी बात कहकर निकली और वापस नहीं लौटी. घरवालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. लगभग 17 दिनों बाद 22 मार्च को युवती ने अपने छोटे भाई से संपर्क कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट- ये ऑडियो ईटीवी भारत को पीड़िता के भाई ने उपलब्ध कराई है, लेकिन हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details