मुंगेली:जिले के लोरमी नगर पंचायत में लॉकडाउन पर मिली छूट के बाद गुमास्ता लाइसेंस नई समस्या बनकर उभरी है. अपंजीकृत दुकानों को अब गुमास्ता लाइसेंस के लिए भटकना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में मुंगेली के ग्रीन जोन में शामिल होने और एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाये जाने के कारण प्रदेश सरकार ने यहां पर व्यापारियों के साथ-साथ आमजनों को कुछ छूट दी है.
भारत शासन, राज्य शासन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के जारी गाइडलाइनों और एडवाइजरी के साथ दुकान संचालन की अनुमति भी दी गई है. बावजूद इसके लोरमी नगर पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों को गुमास्ता के नाम पर परेशान करने का काम किया जा रहा है. लगभग 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद सरकार से मिली छूट से व्यापारियों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान उभरी थी. डेढ़ महीने से पूरी तरह से व्यवसाय प्रभावित होने के बाद अब छोटे-बड़े व्यापारी और दुकानदार अपने दुकानों को खोलकर फिर से व्यवस्थित होने की तैयारी कर ही रहे थे. लोरमी नगर पंचायत प्रशासन ने गुमास्ता लाइसेंस के नाम पर दुकानदारों पर कार्रवाई शुरु कर दी है.
लॉकडाउन ने तोड़ी व्यापारियों की कमर
लोरमी नगर पंचायत सीएमओ की एकतरफा कार्रवाई से व्यापारियों में भारी रोष है. नगर पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों को न सिर्फ गुमास्ता के नाम पर परेशान किया जा रहा है, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. पहले से ही कोरोना के कारण हुए लाकडाउन ने जहां व्यापारियों और दुकानदारों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में अब कुछ ढील मिलने पर दुकानदारों को गुमास्ता लाइसेंस के नाम से परेशान करने से छोटे-मोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.