छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा हड़कंप

मुंगेली ब्लॉक के छीतापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे एक बीमार प्रवासी मजदूर की शनिवार को मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

youth died at Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक की मौत

By

Published : May 24, 2020, 12:47 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:15 PM IST

क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक की मौत

मुंगेली : जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. मुंगेली ब्लॉक के छीतापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे एक बीमार प्रवासी मजदूर की शनिवार को मौत हो गई है. मृतक का नाम पुनीत टंडन है जो 26 साल का था.

बता दें कि पुनीत 10 मई को हैदराबाद से लौटा था. इसके बाद उसे छीतापुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां उसकी दो दिन से तबीयत खराब चल रही थी. इसके बाद सेंटर में ही उसका इलाज किया जा रहा था और इस दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत का यह दूसरा मामला है, इससे पहले भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

युवक की मौत से प्रशासन में हड़कंप

युवक की मौत संदिग्ध हालातों में होने की वजह से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल भेज दिया है. मामले में सीएमएचओ डॉक्टर एम डी तेंदवे ने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.

पढ़ेंः-क्वॉरेंटाइन सेंटर अव्यवस्था होने से मजदूर नाराज, बोले- 'समय पर नहीं मिल रहा खाना'

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसका सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग पर हुआ है उनके सामने खाने पीने और रोजगार जैसी समस्या खड़ी हो गई है, जिसके कारण वे अपने गृहराज्य लौट रहे हैं. इस दौरान कई मजदूर सड़क हादसे के भी शिकार हो रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का आदेश दिया है. वहीं कई जगहों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से वहां रखे गए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल प्रदेश में बीमारी के चलते क्वॉरेटाइन सेंटर में मौत की यह पहली घटना है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details