मुंगेली: पति ने पत्नी और दुधमुंहे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया है. दोहरे हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. दिल दहला देने वाली घटना फास्टरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा की है. लगरा में रहने वाले बसंत चंद्राकर ने अपनी पत्नी लता चंद्राकर और दो साल के बच्चे की धारदार हथियार से हत्या दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
आरोपी के पिता ने बताया कि बीती रात को सभी सदस्य खाना खाकर अपने अपने कमरे में सो गए थे. सुबह जब उठने के बाद जब वे खेत जाने की तैयारी कर रहे थे तब पता चला कि बड़ी बहू लता और उसके छोटे बेटे की लाश घर में पड़ी है. बेटा घर से गायब है था. तब शंका हुई कि बसंत ने ही दोनों की हत्या की और फरार हो गया है.