मुंगेली: 6 दिनों से घर से लापता सकरी बटालियन के प्रधान आरक्षक को लोरमी पुलिस ने एक होटल से बरामद किया है. लोरमी थाना पुलिस को अपने ही विभाग के एक लापता पुलिसकर्मी को खोज निकालने में बड़ी सफलता मिली है. बिलासपुर के सकरी सेकेंड बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा अचानक 2 अक्टूबर की शाम से लापता हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट 5 अक्टूबर को बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में उनकी पत्नी सरोजनी केरकेट्टा ने दर्ज कराई थी.
पढ़ें:दंतेवाड़ा में IED डिफ्यूज करने वाली महिला कमांडो लक्ष्मी और विमला के मुरीद हुए सीएम बघेल
संजय की पत्नी सरोजनी केरकेट्टा ने बताया कि 2 अक्टूबर की शाम उनके पति संजय केरकेट्टा अचानक से गायब हो गए. दूसरे दिन उनसे फोन के माध्यम से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे झाड़-फूंक से हड्डी जुड़वाने लोरमी के विचारपुर आए हुए हैं. इस दौरान संजय अपनी पत्नी से शाम तक घर पहुंचने की बात कही थी, लेकिन वह 5 दिनों से घर नहीं लौटे. जिसके बाद लोरमी पुलिस को एक होटल में संजय केरकेट्टा के रहने की सूचना मुखबिर से मिली. जस पर पुलिस ने संजय को थाने लाकर उनकी पत्नी को सुपुर्द कर दिया.
कुछ दिनों पहले हुई थी दुर्घटना