छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोरमी पुलिस ने लापता प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा को खोजकर किया परिजनों के सुपुर्द - संजय केरकेट्टा बरामद

प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, इस दौरान उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. उनके पैर की हड्डी भी फ्रेक्चर हो गई थी. आरक्षक 2 अक्टूबर की शाम से लापता हो गया था. उन्हें लोरमी पुलिस ने एक होटल से बरामद किया है.

Lormi police find missing head constable Sanjay kerketta
लापता प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा को खोजा

By

Published : Oct 8, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 4:52 PM IST

मुंगेली: 6 दिनों से घर से लापता सकरी बटालियन के प्रधान आरक्षक को लोरमी पुलिस ने एक होटल से बरामद किया है. लोरमी थाना पुलिस को अपने ही विभाग के एक लापता पुलिसकर्मी को खोज निकालने में बड़ी सफलता मिली है. बिलासपुर के सकरी सेकेंड बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा अचानक 2 अक्टूबर की शाम से लापता हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट 5 अक्टूबर को बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में उनकी पत्नी सरोजनी केरकेट्टा ने दर्ज कराई थी.

लापता प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा को खोजा

पढ़ें:दंतेवाड़ा में IED डिफ्यूज करने वाली महिला कमांडो लक्ष्मी और विमला के मुरीद हुए सीएम बघेल

संजय की पत्नी सरोजनी केरकेट्टा ने बताया कि 2 अक्टूबर की शाम उनके पति संजय केरकेट्टा अचानक से गायब हो गए. दूसरे दिन उनसे फोन के माध्यम से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे झाड़-फूंक से हड्डी जुड़वाने लोरमी के विचारपुर आए हुए हैं. इस दौरान संजय अपनी पत्नी से शाम तक घर पहुंचने की बात कही थी, लेकिन वह 5 दिनों से घर नहीं लौटे. जिसके बाद लोरमी पुलिस को एक होटल में संजय केरकेट्टा के रहने की सूचना मुखबिर से मिली. जस पर पुलिस ने संजय को थाने लाकर उनकी पत्नी को सुपुर्द कर दिया.

कुछ दिनों पहले हुई थी दुर्घटना

प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा की सड़क हादसे से सर पर गंभीर चोट आई थी. जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. उनके पैर की हड्डी भी फ्रेक्चर हो गई थी. फिलहाल संजय केरकेट्टा के सही सलामत मिलने से उनकी पत्नी और उनके बच्चों में खुशी देखने को मिली. उनकी पत्नी सरोजनी केरकेट्टा ने लोरमी पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में इस साल नहीं मनाया जाएगा राज्योत्सव, भूपेश कैबिनेट का फैसला

लोरमी पुलिस की सजगता

लापता प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा के मामले में लोरमी थाना पुलिस की सजगता बेहद काम आई है. लोरमी थाना के प्रभारी केसर पराग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ अपने मुखबिर चारों ओर फैलाए. बल्कि अपने स्टाफ को भी लापता आरक्षक की खोजबीन में लगाकर जांच शुरू कराई थी. टीआई केसर पराग की सजगता का ही नतीजा रहा कि लापता प्रधान आरक्षक संजय केरकेट्टा को सही सलामत खोज निकाला गया.

Last Updated : Oct 9, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details