मुंगेली: लोरमी थाना क्षेत्र के गोल्हापारा गांव में अंधे हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में मृतिका के भतीजे और उसके 3 अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्त में मर्डर के आरोपी चिल्फी चौकी क्षेत्र के गोल्हापारा गांव में बीते 6 नवंबर की रात को नागिन बाई साहू नाम की विधवा महिला की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. महिला की हत्या कर अज्ञात आरोपी उसके शरीर से गहनों की भी चोरी कर ली. घटना की सूचना दूसरे दिन सुबह लोरमी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जॉच शुरू की.
जमीन विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस ने इस पूरे मामले में साइबर सेल की मदद ली और बहुत ही कम समय में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए मुख्य आरोपी दिलहरण साहू ने अपने बुआ नागिन बाई साहू की हत्या की बात कबूल की है. आरोपी और मृतिका के बीच जमीन विवाद पहले से था. इसी बीच आरोपी दिलहरण के पिता, भाई और बहन की मृत्यु हो गई. जिससे आरोपी अपनी बुआ नागिन बाई को टोनही समझने लगा. जिसके बाद दिलहरण ने अपने 3 अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
जमीन विवाद को लेकर मां-बेटी ने उजाड़ा एक परिवार का घर, सड़क पर फेंके सामान
पहले से था भागने का इंतजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस की आंख में धूल झोंकने की कोशिश करते हुए घटना को अंजाम दिया. हत्या के पहले से ही दो आरोपी ने भोपाल जाने के लिए रेल टिकट कटवा ली थी. हत्या के बाद दो आरोपी सीधे भोपाल चले गए. पुलिस ने 2 आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है.