मुंगेली:अंतागढ़ टेपकांड मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में मचा सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में रोज नए बयान और दावे सामने आ रहे हैं. टेपकांड मामले पर JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी का नाम भी सामने आया है. ऐसे में उनकी पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और लोरमी विधायक धरमजीत सिंह अपने नेताओं के बचाव में उतर गए हैं.
मंतूराम के बयान के बाद जोगी के बचाव में उतरे लोरमी विधायक धरमजीत सिंह - मुंगेली न्यूज
अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम के बयान के बाद मचे राजनितीक घमासान में अब लोरमी विधायक और JCCJ के केंद्रीय उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह भी अपने पार्टी के नेता के बचाव में कूद पड़े हैं. धरमजीत सिंह ने मंतूराम पवार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं.
मंतूराम पवार अविश्वसनीय व्यक्तिः धरमजीत
धरमजीत सिंह ने मंतूराम पवार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. धरमजीत सिंह ने कहा कि मंतूराम अविश्वसनीय आदमी पहले भी थे और आज भी हैं. उसकी बातों पर बहुत ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए. ये व्यक्ति एक दिन कुछ बोलता है दूसरे दिन कुछ और बोलता है तीसरे दिन और कुछ बोल देगा, उसकी बात का क्या. वो तो कोर्ट में मामला जाएगा, कोर्ट में सही तथ्य आ जाएगा और हमें भरोसा है कि कोर्ट में उसके आरोप सब बेबुनियाद साबित होंगे.
प्रेशर डालकर कराई गई डील- मंतूराम
मंतूराम पवार ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 में बयान दर्ज कराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाया था. मंतूराम पवार का आरोप है कि पूरी डील साढ़े 7 करोड़ रुपए में हुई थी. मंतूराम पवार ने साफ तौर पर कहा है कि उस पर प्रेशर डालकर यह डील कराई गई. डील मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर हुई थी.