मुंगेली: अंकिता उपाध्याय की संदिग्ध मौत के मामले में लोरमी अधिवक्ता संघ ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. इसे लेकर अधिवक्ता संघ ने लोरमी थाना प्रभारी से मुलाकात भी की. इस दौरान पीड़िता के पिता अधिवक्ता अशोक उपाध्याय ने पुलिस को घटना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है.
अंकिता मौत मामले में लोरमी अधिवक्ता संघ ने की निष्पक्ष जांच की मांग क्या है पूरा मामला ?
बीते 14 जनवरी की रात को रामहेपुर इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय अंकिता उपाध्याय घर से गायब हो गई थी. इसके बाद अंकिता की 2 दिन बाद यानी 16 जनवरी को मनियारी नदी में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. बताया जा रहा है कि युवती अंकिता का मोहल्ले के ही एक युवक से 5 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक ने प्रेमिका को छोड़कर दूसरी जगह शादी के लिए रिश्ता तय कर लिया था.
इसी बात को लेकर परेशान अंकिता ने कुछ दिन पहले थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बताई थी, लेकिन पुलिस ने युवती की कोई मदद नहीं की. इसके बाद युवती 14 जनवरी की देर रात अपने घर से परेशान होकर निकली थी. रात भर युवती के घर पर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के छानबीन करने पर 16 जनवरी को युवती की नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में लाश मिली.
मुंगेलीः दो दिन से लापता युवती की नदी में मिली लाश
निष्पक्ष जांच की मांग
इसी मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर अधिवक्ता संघ ने लोरमी थाना पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.