मामला खुड़िया वनपरिक्षेत्र का है जहां एक तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए के शरीर में कई जगह चोट के निशान है जिससे आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए की करेंट लगाकर शिकार करने की कोशिश की गई है. वहीं शरीर के कुछ अंगों के गायब होने की जानकारी भी मिल रही है. फिलहाल मौके पर पहुंचे वनविभाग के अधिकारियों नें शव को अपने कब्जे में ले लिया है. लोरमी औऱ उसके आसपास के जंगलों में लगातर वन्यप्राणियों के शिकार की घटनाएं बढ़ रही है. बावजूद उसके वनविभाग इस तरह की घटनाओं में लगाम लगानें में पुरी तरह से नाकाम साबित होता नजर आ रहा है.
मुंगेली: खुड़िया वनपरिक्षेत्र में मिला तेंदुए का शव, शिकार कीआशंका - मुंगेली
खुड़िया वनपरिक्षेत्र के चचेड़ी इलाके में एक तेंदुए का शव पड़ा मिला है. फॉरेस्ट कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दी.
तीन महीने के भीतर शिकार की तीसरी घटना
लोरमी और उसके आसपास के जंगलों में शिकार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. दो महिनें पहले वनविभाग की टीम नें तेंदुए के खाल के साथ चार तस्करों को कवर्धा जिले के पंडरिया थाना परिक्षेत्र से गिरफ्तार किया था. वहीं कुछ महिने पहले लमनी इलाकें में भी शिकार का मामला सामने आया था.
पानी की तलाश में आते है जानवर
गर्मी बढ़ने से जंगल के अंदर जलसंकट गहरा गया है. जल के ज्यादातर स्त्रोत या तो सूख चुके हैं या फिर सूखनें की कगार पर है. लिहाजा जानवर पानी की तलाश में गांवों की ओर आते हैं. इसी का का फायदा उठाते हुए शिकारी करेंट तार और दूसरे तरीकों से इन बेजुबानों को अपना निशाना बनाते हैं.