छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: 'तांडव' पर तनातनी, निर्माता-निर्देशक के खिलाफ शिकायत - complaint against web series tandava

वेब सीरीज तांडव को लेकर देश के कई राज्यों में विवाद चल रहा है. विवादों की सूची में छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल हो गया है. ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज इस वेब सीरीज के खिलाफ लोरमी थाने में एक अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई है.

lawyer-lodged-complaint-against-web-series
'तांडव' पर तनातनी !

By

Published : Jan 20, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:08 PM IST

मुंगेली: वेब सीरीज तांडव को लेकर हो रहा विवाद अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है. ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज इस वेब सीरीज के खिलाफ जिले के लोरमी थाने में अधिवक्ता रवि शर्मा ने प्रकरण दर्ज कराने के लिए पुलिस से शिकायत की है. सैफ अली खान स्टारर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज "तांडव" को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. सीरीज के सीन और डायलॉग को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

लोरमी में एक अधिवक्ता नें फिल्म से जुड़े निर्माता, निर्देशक और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करानें के लिए थाने में शिकायत की है. शिकायकर्ता अधिवक्ता रवि शर्मा का आरोप है कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है. जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. वेब सीरीज के जरिये घृणा फैलाने का काम किया गया है.

पढ़ें:'तांडव' विवाद : मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, निर्माताओं से कर सकती है पूछताछ

शिकायतकर्ता के आरोप

शिकायतकर्ता का ये भी आरोप है कि फिल्म के 22 वें मिनट में जातिगत नफरत फैलाने वाले संवाद हैं. इसके अलावा वेब सीरीज में देश के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण भी अशोभनीय तरीके से किया गया है. इसके जरिये जातियों को छोटा-बड़ा दिखाकर सामाजिक भेदभाव औऱ महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य भी फिल्माये गये हैं.

पढ़ें: 'तांडव' के विरोध में विजय गोयल ने जंतर-मंतर पर दिया धरना

शिकायतकर्ता नें अपनी शिकायत में वेब सीरीज को जारी करनें वाली हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेन्ट अमेजन की अपर्णा पुरोहित, डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल लोरमी थाना पुलिस ने शिकायत लेकर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है. अधिवक्ता रवि शर्मा की ओर से मिली शिकायत पर थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच उपरांत विधिपूर्वक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details