छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली : डोंगरगढ़-मुंगेली रेल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की कवायद शुरू - Mungeli Rail Network

डोंगरगढ़-मुंगेली रेल परियोजना के लिए मुंगेली जिले में भूमि अधिग्रहण की कवायद शुरु हो गई है.

रेल लाइन को दो हिस्सों में मंजूरी

By

Published : Oct 3, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 11:38 PM IST

मुंगेली: डोंगरगढ़ से मुंगेली होते हुए कटघोरा तक बनने वाले रेल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके तहत मुंगेली जिले में आने वाले 38 गांव के 324 प्रभावित किसानों के दावा-आपत्तियों पर सुनवाई की गई. जिला भूअभिलेख और राजस्व विभाग ने दो दिनों में 19-19 गांवों के किसानों के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के साथ कम-ज्यादा रकबे की आपत्तियों का निराकरण कर शासन को आगे की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव भेज दिया है.

रेल लाइन को दो हिस्सों में मंजूरी

4821 करोड़ रुपए होने हैं खर्च
कवर्धा और मुंगेली के रास्ते कटघोरा से डोंगरगढ़ तक बनने वाली नई रेल लाइन की लंबाई करीब 277 किलोमीटर है. इस परियोजना में लगभग 4 हजार 821 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.

रेल लाइन को दो हिस्सों में मंजूरी
रेल मंत्रालय ने पूरी रेल लाइन को दो हिस्सों में मंजूरी दी है. पहला हिस्सा कटघोरा से करताला तक 22 किलोमीटर का है. वहीं दूसरा हिस्सा 255 किलोमीटर का है जो करतला से शुरू होकर मुंगेली, कवर्धा और खैरागढ़ होते हुए डोंगरगढ़ तक होगा.

पढ़ें- महात्मा गांधी की हत्या की साजिश का हिस्सा थे सावरकर: भूपेश बघेल

रेल नेटवर्क से कवर्धा और मुंगेली जुड़ेगा
इस रेल लाइन की मांग करीब 50 सालों से की जा रही थी. इस परियोजना से राज्य के दो जिले कवर्धा और मुंगेली रेल नेटवर्क में आ जाएंगे.

Last Updated : Oct 3, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details