मुंगेली: डोंगरगढ़ से मुंगेली होते हुए कटघोरा तक बनने वाले रेल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके तहत मुंगेली जिले में आने वाले 38 गांव के 324 प्रभावित किसानों के दावा-आपत्तियों पर सुनवाई की गई. जिला भूअभिलेख और राजस्व विभाग ने दो दिनों में 19-19 गांवों के किसानों के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के साथ कम-ज्यादा रकबे की आपत्तियों का निराकरण कर शासन को आगे की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव भेज दिया है.
4821 करोड़ रुपए होने हैं खर्च
कवर्धा और मुंगेली के रास्ते कटघोरा से डोंगरगढ़ तक बनने वाली नई रेल लाइन की लंबाई करीब 277 किलोमीटर है. इस परियोजना में लगभग 4 हजार 821 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.