छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोरमी नगर के प्रस्तावित गौठान स्थल के विरोध में उतरा कुंभकार समाज - Mungeli news

लोरमी नगर पंचायत की ओर से प्रस्तावित गौठान स्थल का कुंभकार समाज विरोध कर रहा है. समाज का कहना है कि प्रस्तावित स्थल का उपयोग 4 पीढ़ियों से उनका समाज मूर्ति निर्माण के लिए कर रहा है. इस स्थान को उनके नाम पर संरक्षित किया जाए.

Kumbhakara society is opposing proposed Gothan site
गौठान स्थल के विरोध में उतरा कुम्भकार समाज

By

Published : Jan 8, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:02 PM IST

मुंगेली:लोरमी नगर पंचायत में प्रस्तावित गौठान स्थल को लेकर कुंभकार समाज ने विरोध जताया है. समाज के मुताबिक प्रस्तावित गौठान स्थल की मिट्टी का उपयोग मूर्ति निर्माण के लिए कई पीढ़ियों से किया जा रहा है. ऐसे में इस स्थान को समाज के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए. जिले के लोरमी नगर पंचायत में प्रस्तावित गौठान स्थल को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

गौठान स्थल के विरोध में उतरा कुम्भकार समाज

लोरमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में शिवघाट के पीछे गौठान निर्माण प्रस्तावित किया गया है. जिस जगह पर गौठान प्रस्तावित हुआ है, उस स्थल की मिट्टी का उपयोग नगर के कुंभकार समाज के लोग बरसों से मूर्ति निर्माण में करते आ रहे हैं. समाज का कहना है कि गौठान बनाये जाने से कुंभकार समाज के सैकड़ों परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी.

पढ़ें:गौठान में तोड़फोड़ करने के बाद शेड को किया आग के हवाले

चार पीढ़ियों से हो रहा मिट्टी का उपयोग

मनियारी नदी के पास पवित्र धार्मिक स्थल शिवघाट के पीछे के हिस्से के पास की मिट्टी मूर्ति निर्माण के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. यहीं वजह है कि लगभग 100 सालों से भी अधिक समय से कुंभकार समाज इसी जगह की मिट्टी का उपयोग कर रहा है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने गौठान निर्माण के लिए इसी स्थान को प्रस्तावित कर दिया है. ऐसे में गौठान के प्रस्तावित स्थल के विरोध में पूरा कुंभकार समाज आ गया है.

पढ़ें:कोरिया: दो साल बाद भी गौठान का निर्माण कार्य अधूरा

कुंभकार समाज ने सौंपा ज्ञापन
मामले को लेकर शुक्रवार को कुंभकार समाज की ओर से लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत को ज्ञापन सौंपा गया है. इसके जरिए मांग की गई है कि गौठान के प्रस्तावित स्थल को बदला जाए. साथ ही समाज की ओर से 1 एकड़ भूमि को कुंभकारों के लिए संरक्षित करनें की मांग भी की गई है. अपनी मांग को लेकर बड़ी संख्या में कुंभकार समाज के लोग पूरे परिवार सहित एसडीएम कार्यालय पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोरमी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी भी कुंभकार समाज के साथ मौजूद थे.

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details