छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष बने सागर सिंह बैस, कहा-पूरी ऊर्जा के साथ करूंगा काम - interview of new District Head sagar singh bais

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने नई कार्यकारिणी की लिस्ट जारी कर दी है. सागर सिंह बैस को मुंगेली का जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

सागर सिंह बैस, नए जिला अध्यक्ष (मुंगेली)
सागर सिंह बैस, नए जिला अध्यक्ष (मुंगेली)

By

Published : Mar 17, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:38 PM IST

मुंगेली : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने नई कार्यकारिणी की लिस्ट जारी कर दी है. मुंगेली जिले में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस को बनाया गया है. ETV भारत ने नए जिलाध्यक्ष सागर सिंह से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, 'एक नई टीम और पूरी ऊर्जा के साथ काम करूंगा'.

पीसीसी की नई कार्यकारिणी में सागर सिंह को नई जिम्मेदारी

सागर सिंह ने कहा कि मुंगेली जिले में निश्चित रूप से हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, क्योंकि बीते विधानसभा चुनाव में कुछ ही क्षेत्रों में हमारी हार हुई है. इसके कारण हमारे पार्टी के विधायक नहीं बन पाए, तो हमारे समक्ष चुनौतियां तो बहुत हैं, लेकिन हम निश्चिंत हैं'. उन्होंने कहा कि, 'मुंगेली जिला शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. भले ही चुनाव में परिस्थितियां बदल जाती है. लेकिन एक नई टीम और पूरी ऊर्जा के साथ मैंकाम करूंगा. आने वाले समय में मुंगेली जिले को तैयार करेंगे, ताकि हम सभी सीटों पर जीत दर्ज कर सकें.

ब्लॉक अध्यक्ष की निभा चुके जिम्मेदारी
बता दें सागर सिंह बैस इसके पहले लोरमी में ब्लॉक अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. बीजेपी शासनकाल में वह लगातार तत्कालीन रमन सरकार के खिलाफ सक्रिय रहे. जारी सूची में कार्यकारिणी में 10 उपाध्यक्ष, 22 महासचिव, 7 एक्जक्यूटिव कमेटी मेंबर और 36 जिला अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की गई है. मुंगेली जिला अध्यक्ष के पद पर सागर सिंह बैस के नाम पर मुहर लगी. सागर सिंह बैस के जिलाध्यक्ष बनने के बाद से बधाईयों का सिलसिला जारी है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details