मुंगेली: राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में यूजीसी की नैक टीम ने ग्रेड निर्धारण को लेकर दो दिवसीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए 3 सदस्य टीम कॉलेज पहुंची थी.
नैक टीम ने किया राजीव गांधी वाणिज्य महाविद्यालय का निरीक्षण - राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय
यूजीसी की नैक टीम ने ग्रेड निर्धारण को लेकर दो दिवसीय निरीक्षण किया.
महाविद्यालय का निरीक्षण
टीम ने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मूल्यांकन किया. इस दौरान प्राचार्य एनके धुर्वे ने महाविद्यालय के समस्त विभाग, छात्र-छात्रा और उपलब्ध संसाधनों आदि का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
कॉलेज ने टीम को विगत 5 वर्षों में किए कार्यों और कार्यक्रमों की जानकारी दी. टीम ने कॉलेज में होने वाली सोशल एक्टिविटी, स्पोर्ट्स, टीचिंग, लाइब्रेरी, कैंटीन प्ले ग्राउंड, समितियों के क्रियाकलापों और गतिविधियों का भी परीक्षण किया.