छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में बढ़ा अपराध का ग्राफ, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल - मुंगेली में अपराध का ग्राफ

जिले में आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ती चली जा रही हैं, जिसको रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

पुलिस विभाग पर उठ रहे सवाल

By

Published : Jul 18, 2019, 4:29 PM IST

मुंगेलीः जिले में प्रतिदिन हत्या, लूट और चोरी जैसी अन्य आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ती चली जा रही है. पिछले दिनों जिले में भी हुई ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत है, वहीं पुलिस ऐसे मामलों को रोकने में नाकाम है.

अपराध को रोकने में पुलिस नाकाम
अपराधियों को पकड़ने में पुलिस असफल

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट और चोरी की रिपोर्ट लगातार दर्ज हो रही है. वहीं पुलिस विभाग इसे रोकने में कहीं न कहीं असफल नजर आ रहा है. जिससे दिनोंदिन आपराधिक घटनाएओं में कई गुना बढ़ोत्तरी होती जा रही है.

दिनदहाड़े होने लगे हैं अपराध
बीते कुछ दिनों पहले कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यापारी का उसके घर के बाहर बर्बरता से लूटपाट कर हत्या करने का केस सामने आया. वहीं मुंगेली के मनुराज टॉकिज में छेड़खानी किये जाने से रोके जाने पर अपराधियों ने एक व्यक्ति को खुलेआम पेट्रोल डालकर आग लगा दिए. इसी तरह लोरमी थाना क्षेत्र में खुलेआम चोरी की वारदातें हो रही हैं.

पढ़ें: नकाबपोशों ने दिनदहाड़े पिता और पुत्र पर चाकू से हमला कर लूट लिए डेढ़ लाख रुपए

आईजी का क्या है कहना
इस विषय पर संभाग के आईजी प्रदीप गुप्ता से पूछे जाने उन्होंने बताया कि इन आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए वारदातों का उचित जांच कर, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details