छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार : लोरमी नगर पंचायत के अहम मुद्दे, पंचायत की समस्याएं - लोरमी नगर पंचायत

लोरमी नगर पंचायत में दशकों से पंचायत के अध्यक्ष पद पर राजपरिवार के लोग काबिज है. इस बीच विकास कार्यो में हुआ भ्रष्टाचार प्रत्याशियों के लिए अहम मुद्दा बना हुआ है. जानिए जनता ने इस बारे क्या कहा.

Important issues of Lormi Nagar Panchayat in nagar sarkar
लोरमी नगर पंचायत

By

Published : Dec 14, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 12:09 AM IST

मुंगेली : लोरमी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर लंबे समय से राजपरिवार का कब्जा रहा है. राजपरिवार को सदस्य दशकों से इस पद पर काबिज रहे हैं. विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर प्रत्याशी प्रचार करने में जुट गए हैं. पिछले कार्यकाल में हुए अध्यक्ष के काम के विषय में ETV भारत ने लोगों की राय ली.

लोरमी नगर पंचायत

लोरमी पंचायत पर एक नजर

  • कुल वार्ड - 15
  • कुल मतदाता - 12 हजार 64
  • महिला मतदाता - 6 हजार 87
  • पुरूष मतदाता - 5 हजार 977

स्थानीय मुद्दे

  • बिजली की समस्या
  • गंदगी की समस्या
  • सड़कों की खराब स्थिति.
  • जल भराव की समस्या.
  • नालियों की समस्या.
  • स्ट्रीट लाइट की कमी.
  • गार्डन की खराब हालत.

5 साल में हुए काम

  • सीसी रोड का निर्माण
  • मनियारी नदी में वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृती.
  • समुदायिक भवन का निर्माण जारी.

लोरमी नगर पंचायत का इतिहास

  • 1983 में पंचायत का गठन हुआ था.
  • नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष दिवंगत योगेंद्र दास(छोटे राजा) बने.
  • 1995 में पहला नगरीय निकाय चुनाव हुआ.
  • 1995 में कांग्रेसी नेता योगेंद्र दास अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए.
  • 2005 में अध्यक्ष के पद पर अंजनादेवी दास निर्वाचित हुई.
  • 2010 में भाजपा के मनीष त्रिपाठी अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
  • 2015 में कांग्रेस के अनिल दास अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
  • 2019 में अध्यक्ष पर महिला के लिए आरक्षित है.
Last Updated : Dec 15, 2019, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details