मुंगेली: लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में वनों की अवैध कटाई जारी है. लकड़ी तस्कर खुलेआम जंगल से इमारती लकड़ियां काट कर परिवहन कर रहे हैं. तस्करों ने हजारों पेड़ों को काट दिया है. बावजूद इसके जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है.
खतरे में जंगली जानवरों की सुरक्षा
कोर एरिया में हो रही पेड़ों की कटाई से जंगली जानवरों के साथ वन क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना हुआ है. सबसे ज्यादा सुरही और खुड़िया इलाके से लगे जंगलों में कटाई की जा रही है. लोरमी के एटीआर में सागौन का सबसे बड़ा जंगल है. जहां पर कीमती सागौन की प्रदेश के बड़े शहरों के साथ दूसरे प्रदेशों में भारी डिमांड है.