छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: आईजी रतनलाल डांगी ने दिए बेहतर पुलिसिंग के निर्देश - बढ़ते अवैध शराब की घटना

आईजी रतनलाल डांगी ने मुंगेली पुलिस के साथ बैठक की है. आईजी ने बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. बढ़ते अवैध शराब की घटना पर विराम लगाने के लिए आईजी ने टीम तैयार करते हुए DSP साधना सिंह को जिम्मेदारी दी है.

IG ratanlal Dangi gave instructions
आईजी रतनलाल डांगी ने मुंगेली पुलिस के साथ बैठक की

By

Published : Jan 28, 2021, 6:57 PM IST

बिलासपुर: आईजी रतनलाल डांगी ने मुंगेली जिले का दौरा किया. आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. आईजी रतनलाल डांगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं. बिलासपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी एक दिवसीय प्रवास पर मुंगेली पहुंचे थे. जहां नगर के स्थानीय सर्किट हाउस में उन्हें सलामी दी गई.

आईजी रतनलाल डांगी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान आईजी ने बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले के थानों में पेंडिंग मामलों को जल्द सुलझाने के लिए भी निर्देश दिए हैं. इस दौरान जिले के तमाम पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल हुए थे.

पढ़ें:मुंगेली: 'तांडव' पर तनातनी, निर्माता-निर्देशक के खिलाफ शिकायत

अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए टीम गठित

आईजी ने मुंगेली इलाके में लगातार बढ़ते अवैध शराब परिवहन और बिक्री को लेकर चिंता जाहिर की है. बेहतर कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है. बढ़ते अवैध शराब की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए आईजी ने टीम तैयार करते हुए DSP साधना सिंह को जिम्मेदारी दी है.

बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रयास

आईजी ने कहा कि मुंगेली जिले के निरीक्षण के दौरान आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से मिलकर आवश्यक सुझाव लिए गए हैं. जिसके बाद जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रयास किए जाने हैं. साथ ही संसाधनों की कमी को भी जल्द दूर किए जाने का आश्वासन दिया गया है. वहीं पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों को मिलने वाले साप्ताहिक अवकाश (वीकली ऑफ) पर चर्चा कर दोबारा लागू करने की भी कोशिश किए जाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details