मुंगेली :जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें मोटरसाइकिल सवारों को बस ने रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने विपरीत दिशा से आ रहे मोटर सायकिल सवारों को रौंद दिया. घटना मुंगेली -रायपुर मार्ग में शिवपुर गांव में सिद्धार्थ फ्यूल्स के पास हुई. इस घटना में मोटर सायकिल में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया(horrific road accident in mungeli ) है.
डीजे संचालक थे दोनों मृतक :मृतकों के संबंध में अभी तक जो जानकारी मिली है.उसके मुताबिक एक मृतक का नाम शत्रुघ्न साहू है. जो मुंगेली के शीतला डीजे का संचालक बताया जा रहा है. जबकि दूसरा उसका मृतक पथरिया निवासी बहादुर साहू बताया जा रहा है. बहादुर भी डीजे संचालन का काम करता था. जबकि घायल के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वो लोरमी के खामही इलाके का शिक्षक बताया जा रहा है.घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई (death in mungeli road accident) है.