मुंगेलीः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रभार जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. मुंगेली में लगभग दो साल पहले करोड़ों की लागत से बनी जिला चिकित्सालय की छत और दीवारों में सीलन से चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर एक माह से बंद है. इसके कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
करोड़ों की लागत से बना है अस्पताल
100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल की दशा बारिश के वजह से दयनीय है. लगभग दो वर्ष पहले जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 12 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय का निर्माण किया गया था. चिकित्सालय का निर्माण कार्य सीजीएमसी एजेंसी के द्वारा किया गया था, लेकिन दो साल में ही अस्पताल की छत से पानी टपकने और दीवारों में सीलन आने लगी है.