छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली जिला अस्पताल में एक माह से बंद है ऑपरेशन थिएटर, मरीज हो रहे परेशान - Mungeli News

मुंगेली जिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर एक माह से बंद है. इससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है.

मुंगेली जिला अस्पताल में एक माह से बंद है ऑपरेशन थिएटर

By

Published : Sep 4, 2019, 1:21 PM IST

मुंगेलीः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रभार जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. मुंगेली में लगभग दो साल पहले करोड़ों की लागत से बनी जिला चिकित्सालय की छत और दीवारों में सीलन से चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर एक माह से बंद है. इसके कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंगेली जिला अस्पताल में एक माह से बंद है ऑपरेशन थिएटर

करोड़ों की लागत से बना है अस्पताल
100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल की दशा बारिश के वजह से दयनीय है. लगभग दो वर्ष पहले जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 12 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय का निर्माण किया गया था. चिकित्सालय का निर्माण कार्य सीजीएमसी एजेंसी के द्वारा किया गया था, लेकिन दो साल में ही अस्पताल की छत से पानी टपकने और दीवारों में सीलन आने लगी है.

पढ़ेः-फर्जी नियुक्ति मामले में CMHO और लिपिक के खिलाफ FIR करने के लिए निर्देश जारी

मरीज जा रहे हैं प्राइवेट अस्पताल
जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की हालत बद्तर होने से लोग इमरजेंसी में अपने परिजनों को महंगे प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. ऑपरेशन थिएटर में टपकती छत और दीवारों में सीलन से संक्रमण का खतरा बढ़ने से 28 जुलाई से ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया है.

जल्द ठीक करने का आश्वासन
मामले में कलेक्टर ने आपरेशन थिएटर को मरम्मत कराने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details