मुंगेली: जिले में हो रही भारी ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ाकर रख दी है. मुंगेली जिले में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. जगह-जगह ओले भी गिरे.
जिले के लोरमी इलाके में सुबह तक मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते ही अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे. इसके बाद तेज आंधी-तूफान के साथ पूरे इलाके में जमकर ओलावृष्टि भी शुरू हो गई.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ाकर रख दी है. रबी की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. गेहूं और तिलहन की फसल पर ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.
तापमान में गिरावट
फसल की बाली झड़ने और बीमारी लगने का खतरा बढ़ गया है. वहीं बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिले का तापमान 38 डिग्री से घटकर 32 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.