मुंगेली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जिला स्तरीय कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया. इस मौके पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा सहित स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें कोविड-19 से निपटने की तैयारियों से अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने का काम आज के समय में सबसे जरूरी है. इस कार्य में सभी अधिकारी-कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सकरात्मक कार्रवाई करते हुए साफ-सफाई और बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटान के निर्देश दिए.
डॉ. प्रियंका शुक्ला ने दिए निर्देश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डाॅ. शुक्ला ने लगभग घंटे भर तक कोविड-19 अस्पताल में की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने भवन में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड, लैब, डाॅक्टर्स और नर्सेस कक्ष, शिशु रोग विभाग, महिला एवं पुरूष वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड-19 रैपिड टेस्ट कीट, एन-95 मास्क पीपीटी कीट आदि की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली. साथ ही ओपीडी, भर्ती मरीजों की संख्या, भोजन, दवाई आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
पढ़ें :COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, 433 एक्टिव केस
बता दें कि प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसमें बिलासपुर से 3, कोरिया, मुंगेली और गरियाबंद से 1-1 मरीज मिले हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 433 हो गई है. वहीं राज्य में कुल पाए गए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 564 हो गई है.