मुंगेली: जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिले के मुंगेली और लोरमी इलाके के शहरी क्षेत्रों के कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. लोरमी के वनांचल के सिहावल से होकर बहने वाली मनियारी नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं. बता दें कि मनियारी नदी लोरमी नगर के बीच बहती है. ऐसे में नदी के इलाके में रह रहे लोगों पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक यहां कोई पहल नहीं की है.
मनियारी नदी में बाढ़ के हालात होने के बावजूद भी किसी तरह की कोई प्रशासनिक तैयारी नहीं देखी जा रही है. ना तो प्रशासन ने यहां किसी तरह के अलर्ट की जानकारी दी है. हालात यह है कि, यहां के पुलों और रपटों पर अब तक चेतावनी का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.
जान से खिलवाड़
लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, लिहाजा कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. लोग पुल पर पानी होने के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं. प्रशासन ने यहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की है. इसके अलावा राजीव गांधी जलाशय भी पूरी तरह से लबालब हो गया है.