छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: 3 चीतल के शिकार में चार आरोपी गिरफ्तार - Chital in Chhattisgarh

मुंगेली-लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में चीतल की शिकार का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी भी वारदात में शामिल 3 आरोपी फरार है,ं जिसकी तलाश में एटीआर की टीम जुटी हुई है.

3 chital were hunted in Achanakmar Tiger Reserve
अचानकमार टाइगर रिजर्व

By

Published : Mar 28, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 7:29 PM IST

मुंगेली :अचानकमार टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने 3 चीतल के शव के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 3 अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. मुंगेली-लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों के शिकार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीतल के शिकार मामले में बीट गार्ड के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है.

टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार

एटीआर के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 युवक बाइक से चीतल का मांस लेकर जा रहे हैं. अधिकारियों ने तत्काल टीम बनाकर घेराबंदी की. टीम ने दो युवक विवेक नेल्सन और नेक्सन जॉर्ज के पास से 10 किलो चीतल का मांस बरामद किया. पकड़े गए आरोपियों में फॉरेस्ट विभाग के बीट गार्ड का बेटा भी शामिल है.आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुछ अन्य युवकों का भी नाम लिया. टीम ने दबिश देकर संतोष पोर्ते, मुन्ना यादव और सुरेश उरांव के यहां दबिश देकर चीतल के 25 किलो मांस और शिकार में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किये हैं.

चीतल की खाल के साथ पिता और बेटा गिरफ्तार

एक अन्य शिकारी भुवनेश्वर पोर्ते के निशानदेही पर एक स्थान से नर चीतल का शव भी बरामद किया गया है. एक चीतल का शिकार आरोपियों नें बंदूक से भी किया था. फिलहाल एटीआर की टीम ने विवेक नेल्सन, नेक्सन जॉर्ज, मुन्ना यादव और भुवनेश्वर पोर्ते को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी के तीन साथी संतोष पोर्ते, सुरेश उरांव और हसरत खान अभी भी फरार हैं. विभाग के अधिकारी शिकार मामले पर ज्यादा कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

Last Updated : Mar 28, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details