बिलासपुर के जूनापारा पेट्रोल पंप पर फायरिंग मुंगेली/बिलासपुर : जूनापारा चौकी के भौंराकछार में स्थित गोपाल फ्यूल्स में बीती देर रात तकरीबन 2 बजे कार में सवार 5 लोग पहुंचे. इस दौरान इन युवकों ने पेट्रोल पम्प में हमला कर दिया.पेट्रोल पंप में पत्थर बाजी की घटना को अंजाम देने के बाद कार चला रहा युवक पिस्तौल लेकर गाड़ी से उतरकर फायरिंग भी किया.घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार युवक घटनास्थल से फरार हो गए.
लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे:बताया जा रहा है कि सभी युवक पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए यहां पहुंचे थे. घटना के बाद पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक की रिपोर्ट पर जूनापारा चौकी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.वहीं इस घटना से जुड़े हुए 4 संदेही युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस तरह की घटना से इलाके में दहशत है.
हिरासत में 4 आरोपी : शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी एसआर साहू ने तत्काल पुलिस ने पहचान कर ली. उसके बाद दो घंटे में ही पांच में से चार आरोपियों को नकली बंदूक के साथ पकड़ा. आरोपियों के खिलाफ 386 आईपीसी (भयादोहन) और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. इनमे से एक आरोपी नाबालिग है. एक अन्य फरार आरोपी मनीष नवरंग के लिए टीम भेजी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नकली एयरगन से इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर के पेट्रोल पंप पर फायरिंग की वारदात
3 जनवरी को भी हुई थी ऐसी वारदात:हम आपको बता दें कि बीते 3 जनवरी को भी कोटा थाना क्षेत्र के पुष्कर पेट्रोल पंप में तीन युवकों ने हवाई फायर किया था. इस मामले के आरोपी बाद में गिरफ्तार कर लिए गए थे.बिलासपुर जिले में एक के बाद एक होती गोली कांड की इन वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.