मुंगेली : जिले के लोरमी इलाके में गन्ने की फसल में आग लगने से पीड़ित किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना के बाद किसान ने फायर ब्रिगेड से संपर्क किया, लेकिन उनसे किसी तरह की मदद नहीं मिलने से पूरा खेत देखते ही देखते जलकर खाक हो गया.
गन्ने की फसल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - mungeli news
योगेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने 7 एकड़ के खेत में गन्ने की फसल लगाई थी. जो आग के चरेट में आकर जलकर खाक हो गया.
पूरी घटना लोरमी के तेलीखाम्ही इलाके की है. यहां पर रहने वाले योगेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने 7 एकड़ के खेत में गन्ने की फसल लगाई थी. इसमें से लगभग साढ़े 5 एकड़ के गन्ने की फसल की कटाई कर वो उसे बेच चुका था जबकि डेढ़ एकड़ खेत में गन्ना कटाई के लिए रखा हुआ था.
इसी फसल में अचानक आग लगने से पूरा गन्ना जलकर खाक हो गया. इस दौरान पीड़ित किसान ने फायर ब्रिगेड से संपर्क साधा, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी प्रशासन ने किसान की किसी तरह से मदद नहीं की. इस घटना से किसान को लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक आग लगने की वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है.