मुंगेली: लोरमी में हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह जहां तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं अचानक आसमान से बरसी आफत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, खरीफ की फसल पर मंडराया खतरा - बीमारियों का खतरा
मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अचानक हो रही बारिश का नुकसान सबसे ज्यादा किसानों को उठाना पड़ेगा. इस बारिश से जिले में तैयार फसलों को नुकसान हो सकता है.
नदी-नाले उफान पर, जलभराव के हालात
भारी बारिश के कारण इलाके के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं. लोरमी नगर के बीच से बहनें वाली मनियारी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. लोरमी के निचली बस्तियों में जलभराव जैसे हालात हैं. लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है.
फसलों को नुकसान की आशंका
लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसल को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. लोरमी इलाके में लगभग 43 हजार हेक्टेयर में किसान खरीफ की फसल लगाते हैं. अगर पूरे ब्लॉक की बात करें, तो यहां पर खरीफ फसल का रकबा लगभग 43 हजार हेक्टेयर है. इसमें से अकेले धान का रकबा 38 हजार 490 हेक्टेयर के करीब है. ऐसे में तैयार फसल पर बारिश का साफ असर देखने को मिल सकता है. सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को होगा जिनके धान के फसल पककर तैयार हो गई है. ऐसे में धान फसल की बालियां गिरनें और उन पर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.