मुंगेली:मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जहां ठंड में बढ़ोतरी हुई है. वहीं किसानों की समस्या भी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी की जा रही है. ऐसे में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को धान खराब होने की चिंता सता रही है.
लोरमी इलाके में बीते दो दिनों से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. वहीं लगातार आसमान में काले बादल छाए है. मौसम वैज्ञानिकों नें बारिश को लेकर पहले ही जानकारी दी थी. बारिश के बाद शीतलहर ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है.