मुंगेलीः मुंगेली के लोरमी इलाके(Fire in Lormi area of Mungeli district) में किसानों के 20 एकड़ की फसल (Farmers harvest 20 acres of land) पूरी तरह से जलकर खाक (Paddy crop fire in mungeli ) हो गई. घटना जिले के लोरमी विकासखंड के सारिसताल गांव (Saristal village of Lormi block) की है. जहां देखते ही देखते किसानों की मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई.
देखते ही देखते बर्बाद हो गई पूरी फसल
मिली जानकारी के मुताबिक सारिसताल में रहने वाले संतोष पांडे और उनके परिवार के अन्य सदस्य का एक ही जगह पर धान कटकर रखा हुआ था. जहां पर अचानक ही आग लग गई.आग इतनी भीषण थी कि तेजी से फैलती ही गई और पूरी फसल जल गई.
यह भी पढ़ें:मुंगेली में 519 बोरी अवैध धान जब्त, कांग्रेस निगरानी समिति की सूचना पर कार्रवाई