रायपुर/मुंगेली : प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम बदला है. FANI का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. छत्तीसगढ़ के मुंगेली, तखतपुर, कवर्धा, बिलासपुर में हवा के साथ बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
मुंगेली, कवर्धा में बारिश शनिवार फिर दोपहर होते ही तेज आंधी तूफान चलने लगी जिसके कुछ घंटों बाद जमकर बारिश भी हुई. लगातार दूसरे दिन चक्रवाती तूफान के आने और बारिश से इलाके का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और तूफान की वजह से कुछ कच्चे मकान को भी नुकसान पहुंचा हैं.
आंधी-तूफान के चलते इलाके की विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. लगभग 200 से अधिक गांव में शनिवार एक बार फिर से दूसरे दिन ब्लैकआउट हो गया है.
गर्मी से राहत
बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, वहीं इलाके के लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. बीते दिनों मुंगेली जिले का तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि आज घटकर 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
किसानों को नुकसान
तेज आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ा कर रख दी है. जिन किसानों ने रबी फसल के लिए गेहूं के अलावा दलहन तिलहन का फसल लिया था. उन्हें अब अपनी तैयार फसलों के नुकसान होने का डर सता रहा है. वहीं आम और कटहल के फसल पर भी खासा नुकसान देखा जा रहा है.