छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: रातों-रात बदल दिया गया एग्जाम सेंटर, गड़बड़ी की आ रही थी शिकायतें - परिक्षा की तिथी

जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने लोरमी स्थित मां ममतामयी मिनीमाता महाविद्यालय में होने वाली आगामी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है.

परिक्षा

By

Published : Mar 16, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Mar 16, 2019, 5:03 PM IST

मुंगेली: जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने लोरमी स्थित मां ममतामयी मिनीमाता महाविद्यालय में होने वाली आगामी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार की रात 9 बजे अधिसूचना जारी कर इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है.


इसके साथ ही 15 मार्च से होने वाली परीक्षाओं को शासकीय राजीव गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. अचानक से हुई इस कार्रवाई के पीछे विश्विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कारण नहीं बताए हैं. लेकिन चर्चा है कि सामूहिक नकल जैसे गंभीर प्रकरण के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.

वीडियो


परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की आ रही थी शिकायतें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार परीक्षा केंद्र बनाए गए मां ममतामयी मिनीमाता महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान हो रही कुछ गड़बड़ियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी.

फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने पाई परीक्षा के दौरान गड़बड़ी
शिकायतों की पुष्टि के लिए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुधीर शर्मा ने फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम को मौके पर भेजा था. 14 मार्च को जांच के लिए पहुंची फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम को बीएससी सेकंड ईयर की परीक्षा के दौरान गड़बड़ी मिली.


विश्वविद्यालय के अफसर कुछ भी कहने को नहीं हैं तैयार
इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के कुलपति गौरीदत्त शर्मा को दी गयी. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मां ममतामयी मिनीमाता महाविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं को निरस्त कर दिया. हालांकि इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अफसर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Mar 16, 2019, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details