मुंगेली:लोरमी में ETV भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. लोरमी के जिला सहकारी बैंक में कर्मचारियों का जाम छलकाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. ETV भारत दिखाया था कि किस तरह से जिला सहकारी बैंक के लोरमी शाखा में पदस्थ लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर सत्येंद्र मानिकपुरी खुलेआम शराब पार्टी कर रहा है. प्रबंधन ने बैंक कर्मी सत्येंद्र मानिकपुरी को निलंबित कर दिया है.
सत्येंद्र मानिकपुरी पर पहले भी किसानों के साथ बदसलूकी करने और कोचियों के साथ मिलकर राशि आहरण में गड़बड़ी का आरोप लगता रहा है. जिसके बाद सहकारी बैंक के जिला उपपंजीयक यूके कौशिक और सीईओ नरेंद्र कश्यप नें बैंक पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. बैंक से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए है. वहीं शुरुआती जांच में बोड़तरा शाखा के खाताधारक की राशि सत्येंद्र मानिकपुरी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से आहरित करने की बात सामने आई है.