तखतपुर/मंगेली: तखतपुर विधानसभा के जनपद पंचायत क्षेत्र में 122 सरपंच और पंच प्रतिनिधि ने प्रथम सम्मेलन में शपथ ग्रहण किया.
तखतपुर के परसाकापा से नव निर्वाचित महिला सरपंच बेदन बाई कश्यप, करनकापा से राम स्वरूप कश्यप, निगारबंद से सुरेश यादव, पूरा सत्येन्द्र ध्रुव, बेलपान सुनीता यादव, ठाकुरकापा से जी साहू समेत 122 सरपंच ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ शपथ ली.
सरपंच और पंच पद पर निर्वाचित प्रत्याशियों ने ली शपथ चुनाव के लिए पंचों का जोड़-तोड़ शुरू
वहीं दूसरी ओर पंचायत शपथ ग्रहण होने के बाद उप सरपंच चुनाव के लिए पंचों का जोड़-तोड़ शुरू हो गया है. 24 को उप सरपंच चुनाव के लिए आज से ही पंच प्रतिनिधि में अलग माहौल बना हुआ है.
पढ़ें:आज से 10 दिवसीय प्रवास पर अमेरिका में रहेंगे CM बघेल, जानिए पूरा प्रोग्राम
तखतपुर जनपद के ग्राम पंचायत परसाकापा की नव निर्वाचित महिला सरपंच बेदन बाई कश्यप ने अपने 8 महिला पंच और 5 पुरुष पंच के साथ शपथ ग्रहण किया.