छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

मुंगेली के मनोहरपुर गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां लूट की घटना को अंजाम देने आए आरोपियों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी है. वहीं आरोपी लूट और हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं.

लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या
लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

By

Published : Dec 31, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 10:26 PM IST

मुंगेली:साल का अंतिम दिन लोरमी से एक बुरी खबर लेकर आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात लुटेरों ने हत्या कर दी है. वहीं आरोपी लूट और हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं.

लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

लूट के लिए हत्या
मामला लोरमी के लालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है. जहां रहने वाले किसान राममनोहर महोबिया की 60 वर्षीय पत्नी उमा महोबिया सुबह खून से लथपथ हालत में घर के आंगन में पड़ी मिली. जिस वक्त घटना हुई घर पर पति-पत्नी ही मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक मृतिका के कमरे की तिजोरी टूटी हुई थी. जिसमें से सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी गायब है.

लूट और हत्या का मामला
बताया जा रहा है कि लाखों के सामान लूटकर और हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. यह पूरी घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस कमरे में मृतिका उमा महोबिया सोती थी. उस कमरे में ही तिजोरी रखी हुई थी. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि उमा के कमरे को खुलवाकर उस पर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला किया गया होगा. जिससे सिर और माथे के हिस्से पर गहरी चोट आयी है. वहीं ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई होगी.

लालपुर थाना क्षेत्र का मामला
वहीं घटना की जानकारी तब हुई जब मृतिका के पति सुबह सोकर उठे, जहां उन्होंने देखा की उनकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी हुई थी. जिसके बाद रिश्तेदारों की मदद से लालपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

पुलिस ले रही डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद
वहीं मामला गंभीर होने के कारण जिले के एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस डॉग स्क्वॉयड टीम की भी मदद ले रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक 40 हजार नकदी समेत लाखों रुपये का सोना गायब होने की बात कही जा रही है. जबकि लालपुर थाना पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की जांच भी शुरू कर दी है.

पढ़े: राहुल गांधी के वीडियो से छेड़छाड़ का मामला, कांग्रेस ने थाने में की शिकायत

सवालों के घेरे में पुलिस
जिले में खुलेआम हो रही लूट, हत्या और चोरी की वारदातों ने पुलिसिंग पर सवाल खड़ा किया है. एक के बाद एक होती घटनाएं जिले की लचर पुलिस व्यवस्था की पोल खोल रही हैं. जिले में जुआ और सट्टा का कारोबार भी जमकर फलफूल रहा है. बावजूद इसके पुलिस किसी भी तरह के अपराध को रोकने में सफल नजर नहीं आ रही है.

Last Updated : Dec 31, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details