छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: बुजुर्ग महिला की हत्या कर 5 लाख की लूट, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल - मुंगेली में लूट और हत्या

मुंगेली के सिटी कोतवाली इलाके में लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और 5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

murder of elderly woman in mungeli
बुजुर्ग महिला की हत्या

By

Published : Oct 10, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:40 PM IST

मुंगेली: सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ में एक बुजुर्ग दंपति के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और 5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट और हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली गई है.

बुजुर्ग महिला की हत्या कर 5 लाख की लूट

मुंगेली के सिटी कोतवाली क्षेत्र में रामगढ़ के महामाया मंदिर के पास रहने वाला किसान रात में घर की बिजली चले जाने पर घर के बाहर आंगन में निकला, जहां पहले से ही घात लगाए अज्ञात दो युवकों ने उसे पकड़ लिया. चीख पुकार सुन बुजुर्ग की पत्नी खोरबहरीन बाई भी बाहर आई, जहां लुटेरों ने पांव से उनका गला दबा दिया. वहीं बुजुर्ग भी हाथापाई के दौरान बेहोश हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

लूट के इरादे से आए युवकों ने बेहोश बुजुर्ग को मृत समझ छोड़ दिया. होश आने पर आस-पास ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना प्राप्त होते ही सिटी कोतवाली डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें-उसलापुर में युवक की मौत से सनसनी, पेड़ से लटकती मिली लाश

एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने बताया कि 5 लाख रुपये की लूट के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की तलाश में डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बुजुर्ग महिला की हत्या और लाखों की लूट की घटना के बाद से इलाके में लोग खौफजदा हैं. वहीं जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से मुंगेली जिला पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं.

Last Updated : Oct 10, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details