छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशा करने से रोकने पर ली थी बुजुर्ग व्यापारी की जान, एक गिरफ्तार

अनाज व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं

एक आरोपी गिऱफ्तार

By

Published : Jul 11, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 5:22 PM IST

मुंगेली: अनाज व्यापारी धीगड़मल जैन की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस को CCTV फुटेज से अहम सुराग लगे, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई.

वीडियो

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि धीगड़मल उसे घर के बाहर नशा करने से रोकता था और इसकी बात को लेकर उनके बीच विवाद होता था. बुधवार की रात भी धीगड़मल ने बदमाशों को नशा करने से रोका और इसी दौरान तीनों बदमाशों ने मिलकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दो आरोपी फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी घर से कपड़े बदल कर फिर घटना स्थल पर पहुंच गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर छूटे आरोपी के मोबाइल के आधार पर उसे धर दबोचा.

आंख में मिर्ची पाउडर छिड़ककर मारे थे चाकू
एसपी सीडी टंडन ने बताया कि CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान होने पर आरोपी रघुवीर उर्फ रघु निषाद को पकड़कर पूछताछ की गई. इस दौरान उसने गुनाह कबूल कर लिया.

पढ़ें: मुंगेली: तेंदुए का शिकार करने के शक में तीन गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मिला हथियार

एक आरोपी लोरमी निवासी
सूत्रों के मुताबिक मामले के दूसरे आरोपी कुबेर सारथी कुबेर सारथी को लोरमी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

Last Updated : Jul 11, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details