छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mungeli Doctor Protest: एक तो खुजली दूसरी तरफ इलाज में देरी, फिर क्या था...

Duty doctor beaten up in Maternal Child Hospital Mungeli : मुंगेली में इलाज के लिए गई आदिवासी युवती के परिजनों ने डॉक्टर की ही धुनाई कर दी. इसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल में काम बंद कर दिया है. वे सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं दे रहे हैं.

Duty doctor beaten up in Maternal Child Hospital Mungeli
मुंगेली में डॉक्टर की पिटाई

By

Published : Jun 18, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 6:39 AM IST

मुंगेली:लोरमी का सरकारी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां इलाज के लिए पहुंची आदिवासी युवती और उसके परिजनों का डॉक्टर से विवाद हो गया. आक्रोशित परिजनों नें डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी. डॉक्टर की पिटाई से नाराज लोरमी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी काम बंद कर दिया है. केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू हैं. मारपीट करने वाले 4 युवकों को लोरमी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शुक्रवार रात मरीज के परिजनों और ड्यूटी डॉक्टरों के बीच विवाद के बाद परिजनों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. (Duty doctor beaten up in Mungeli )

मुंगेली में डॉक्टर की पिटाई

ये है पूरा मामला:लोरमी में रहने वाली युवती निशा नागेशी अपने रिश्तेदारों के साथ खुजली की बीमारी का इलाज कराने के लिए रात को अस्पताल गई हुई थी. युवती का आरोप है कि वह शरीर में इन्फेक्शन से परेशान थी. लगातार ड्यूटी में तैनात डॉक्टर दिनेश साहू से जल्दी इलाज करने की फरियाद कर रही थी. लेकिन समय पर डॉक्टर ने इलाज नहीं किया और ना ही कोई जवाब दिया. इसके बाद मरीज के परिजन डॉक्टर के केबिन में पहुंचे और युवती से डॉक्टर के बर्ताव पर नाराजगी जताने लगे.

डॉक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप:युवती के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उनसे जातिसूचक गाली गलौज भी किया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर को पीटा. मरीज के परिजनों के डॉक्टर की पिटाई करने का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छत्तीसगढ़ कनेक्शन से मचा हड़कंप !


मुंगेली में नाराज डॉक्टरों का प्रदर्शन:शुक्रवारदेर रात हुई घटना के बाद शनिवार सुबह सरकारी अस्पताल के डाक्टरों नें घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोरमी के सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है. डॉक्टर सिर्फ इमेरजेंसी सेवाएं ही देख रहे हैं. पीड़ित डॉक्टर दिनेश साहू का कहना है कि " मैंने समय पर इलाज कर दिया था लेकिन मरीज के परिजनों ने पहले दुर्व्यवहार किया, उसके बाद मारपीट शुरू कर दी". (Mungeli doctor protest )

बीएमओ ने कही ये बात:बीएमओ डॉ. जीएस दाऊ के मुताबिक पूरे मामले में लोरमी थाना पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में ले लिया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को कलेक्टर के पास मिलने जायेंगे. लोरमी थाना पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. लेकिन अबतक आदिवासी युवती की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.

Last Updated : Jun 19, 2022, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details