छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अचानकमार टाइगर रिजर्व का कुछ दिन और नहीं कर पाएंगे दीदार, इन वजहों से नहीं खुल पाया गेट - mungeli news

प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व को अमूमन 15 अक्टूबर से ही सैलानियों के लिए खोल दिया जाता है. लेकिन इस बार यह अपने तय समय पर नहीं खुल पाया है. इसका कारण यहां के अधिकारी टाइगर रिजर्व इलाके में हुई अत्यधिक बारिश को बता रहे हैं. बारिश के कारण यहां की सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो गई है.

Achanakmar Tiger Reserve
अचानकमार टाइगर रिजर्व

By

Published : Oct 16, 2021, 1:13 PM IST

मुंगेली :प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व (State Largest Tiger Reserve) अभी तक पर्यटकों के लिए नहीं खोला जा सका है. इस वर्ष अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में गेट खोलने में हो रही देरी के पीछे की वजह अधिकारी इलाके में हुई अत्यधिक बारिश (Heavy Rain) होना बता रहे हैं. रिजर्व के अंदर की सड़कों की हालत बेहद खराब है, जिस कारण प्रबंधन अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.

15 अक्टूबर था टाइगर रिजर्व के खुलने का समय

लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. अचानकमार टाइगर रिजर्व का गेट इस बार अपने तय समय (15 अक्टूबर को) पर नहीं खोला जा सका है. एटीआर के गेट के टाइम पर न खुलने की वजह अधिकारी इलाके में हुई अत्यधिक बारिश को बताया जा रहा हैं. इस तरह से ये कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में शुमार अचानकमार टाइगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों को यहां सैर करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.

4 महीने बंद रहता है टाइगर रिजर्व

बता दें कि एटीआर के गेट को हर वर्ष बरसात के पूर्व 15 जून से 15 अक्टूबर तक सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाता है. यह समय जंगली जानवरों के लिए प्रजनन काल भी होता है. ऐसे में जानवरों के प्रजनन काल को देखते हुए देशभर के टाइगर रिजर्व कुछ माह के लिए बंद कर दिये जाते हैं. इनमें से अधिकांश टाइगर रिजर्व के गेट 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खोल दिये गये हैं. लेकिन एटीआर में जंगल के अंदर सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए फिलहाल एटीआर प्रबंधन अभी गेट खोलने को तैयार नहीं है.

डिप्टी डाइरेक्टर ने की पुष्टि

पूरे मामले पर एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने फोन पर इस बात की पुष्टि की है कि अभी आगामी कुछ और दिनों तक एटीआर के गेट नहीं खोले जाएंगे. वहीं गेट खोलने को लेकर पीसीसीएफ के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details