मुंगेली :प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व (State Largest Tiger Reserve) अभी तक पर्यटकों के लिए नहीं खोला जा सका है. इस वर्ष अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में गेट खोलने में हो रही देरी के पीछे की वजह अधिकारी इलाके में हुई अत्यधिक बारिश (Heavy Rain) होना बता रहे हैं. रिजर्व के अंदर की सड़कों की हालत बेहद खराब है, जिस कारण प्रबंधन अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.
15 अक्टूबर था टाइगर रिजर्व के खुलने का समय
लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. अचानकमार टाइगर रिजर्व का गेट इस बार अपने तय समय (15 अक्टूबर को) पर नहीं खोला जा सका है. एटीआर के गेट के टाइम पर न खुलने की वजह अधिकारी इलाके में हुई अत्यधिक बारिश को बताया जा रहा हैं. इस तरह से ये कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में शुमार अचानकमार टाइगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों को यहां सैर करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.